छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अभनपुर में सुबह से 9 से 4.30 तक खुली रहेंगी किराना और कपड़ा दुकानें - नवापारा किराना व्यवसायी संघ

अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर पालिका सभागार में व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई. सीएमओ ने नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की बात कही है. अभनपुर में किराना और कपड़ा दुकानें सोमवार से 4.30 बजे बंद हो जाएगी.

Grocery and textile shops will be open in Abhanpur from 9 am to 4.30 am
व्यापारियों की बैठक

By

Published : Sep 13, 2020, 11:54 AM IST

अभनपुर/रायपुर:गोबरा नवापारा नगर पालिका सभागार में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई. सीएमओ ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है. शहर में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए उन्होंने नगर में लॉकडाउन को लेकर चर्चा की थी. जिस पर बैठक में उपस्थित सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लॉकडाउन नहीं लगाए जाने के पक्ष में बात की.

व्यापारियों की बैठक

पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 61 हजार 763, कुल 539 मौत

अभनपुर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ें तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे लेकर गोबरा नवापारा नगर पालिका सभागार में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय ने नगर के सभी व्यापारियों की बैठक आयोजित की. इस बैठक में कई विषयों पर व्यापारियों से चर्चा की गई, व्यापारियों ने सीएमओ से लॉकडाउन नहीं लगाए जाने की बात कही. जिस पर आगामी 14 सितंबर सोमवार तक नगर के सभी प्रतिष्ठान संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्राहकों के साथ लेन देन, ग्राहकों को मास्क की अनिवार्यता पर ही सामान बिक्री और सैनिटाइजर का उपयोग करने का आश्वासन दिया है.

नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

15 सितंबर दिन मंगलवार से जिन दुकानदारों ने इन नियमों की अनदेखी की तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. स्थानीय प्रशासन और व्यापरियों के बीच हुई बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, सभापति अजय कोचर, मुख्य नपा. अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय, थाना प्रभारी कृष्ण चंद्र सिदार, अतीक खान, व्यापारी संगठन से किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्याम आठवानी, अशोक नागवानी, कपड़ा व्यापारी संघ के प्रकाश गोलछा, ईश्वर जगवानी अनिमेष जैन , आशीष टाटिया, नवीन बोथरा, सहदेव कंसारी, नेमीचंद डागा, जनक कंसारी, विकास लोटिया, कमलेश बछावत, राजेश बोथरा, मुकुल कंसारी सहित बड़ी संख्या मे व्यापारीगण उपस्थित थे.

कपड़ा दुकान और किराना दुकानों के खुलने का समय बदला

नवापारा किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष श्याम अठवानी और कपड़ा व्यवसायी संघ के महामंत्री प्रकाश गोलछा ने बताया की शुक्रवार को अपने सभी सदस्यों के साथ बैठक लेकर नगर में बढ़ते संक्रमण को लेकर चर्चा की गई थी. सुरक्षागत दृष्टि से आम सहमति के सात सभी दुकानों को शाम 4.30 तक अनिवार्य रूप से बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है. सोमवार से नगर से सभी कपड़ा और किराना दुकान 9 से 4.30 बजे तक खुली रहेंगी.

रविवार को दुकानें रहेंगी बंद

रविवार को पिछले सप्ताह की तरह अति आवश्यक सेवा जैसे मेडिकल, पेट्रोल पंप, दूध को छोड़कर बाकी दुकानें बंद रहेंगी. वही केवल दोपहर 12 बजे तक सब्जी बाजार, मटन की दुकानें खुली रहेगी. स्थानीय प्रशासन ने बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details