रायपुर: छत्तीसगढ़ अपने मनमोहक पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर है. देश-विदेश से लोग यहां की मन मोह लेने वाली खूबसूरती के साथ ही यहां की संस्कृति और सभ्यता से रूबरू होने आते हैं, लेकिन पर्यटन को लेकर सुविधाओं की कमी, यातायात और ठहरने की व्यवस्थाओं के अभाव में पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.
पर्यटन स्थलों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अब प्रदेश कांग्रेस सरकार ने कमर कस ली है. पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मुद्दे को लेकर ETV भारत से कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी. जिसमें सभी को प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों के दौरे करने के निर्देश भी दिए थे. साहू बताते हैं कि प्रदेश में पर्यटन के बहुत संभावनाएं है. इससे प्रदेश की अच्छी आय भी हो सकती है.