रायपुर :गुरुवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके का ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट (Governor Anusuiya UikeyTwitter account) दो बार हैक हो गया था. जिसके बाद पासवर्ड बदल कर फिर से बहाल कर लिया गया लेकिन हैकर ने इसे फिर से हैक कर लिया . गुरुवार की रात को सिविल लाइन थाने में अज्ञात हैकर्स के खिलाफ राज्यपाल अनुसुइया उइके का ट्विटर अकाउंट हैंडल करने वाली कंपनी आर्ट हलचल की संचालिका ने मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. लेकिन पुलिस को अबतक इस मामले में कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है.
किस एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज :सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया ''गुरुवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था. गुरुवार रात को राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैंडल करने वाली कंपनी आर्ट हलचल की संचालिका पल्लवी कछनवाल की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में आईटी एक्ट की धारा 66b और 66c के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. अज्ञात हैकर्स की पतासाजी की जा रही है.''
क्या था पूरा मामला : छत्तीसगढ़ की गवर्नर का अकाउंट 2 बार हैक होने का मामला गुरुवार को सामने आया. गवर्नर का अकाउंट हैक होते ही अधिकारियों-कर्मचारियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. अकाउंट का पासवर्ड बदल कर उसे तुरंत बहाल किया गया. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से गुरुवार को क्रिप्टो करेंसी को लेकर अजीब ट्वीट किया गया था. इस अकाउंट से क्रिप्टो करेंसी के समर्थन में कई बार पोस्ट किया गया. राजभवन के सूत्रों के मुताबिक टि्वटर अकाउंट कुछ घंटे के लिए दिन में 2 बार हैक हो गया था. अकाउंट का पासवर्ड बदलकर अकाउंट को बहाल कर लिया गया था. लेकिन शाम के वक्त ये अकाउंट फिर से हैक कर लिया गया.
अकाउंट हैक का कैसे पता चला : गुरुवार को ट्विटर पर अमेरिकी कनाडाई कारोबारी एलन मस्क (American Canadian businessman Elon Musk) की ओर से एक पोस्ट डाली गई थी. उसमें लिखा था क्रिप्टो करेंसी कई स्तरों पर अच्छा विचार है. हमें विश्वास है कि इसका भविष्य आशाजनक है. em4crypt.com का लिंक डालते हुए उस पोस्ट में कहा गया था, आओ सब मिलकर इसका समर्थन करें. इस पोस्ट को टैग करते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के आधिकारिक अकाउंट से एक जवाब पोस्ट हुआ था. जिसमें लिखा था ''यह एक बड़ा समाचार है.'' उसके बाद अगले आधे घंटे तक कई बार यही वाक्य घुमा-फिराकर लिखा गया. बाद में लिखा गया है कि ''यह एक बड़ा दिन है.''
राज्यपाल अनुसुइया उइके का ट्विटर अकाउंट नहीं हो सका एक्टिव जानिए वजह ?
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) का ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट एक्टिव करने की कवायद जारी है. इसी बीच अकाउंट का संचालन करने वाली कंपनी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें : राज्यपाल अनुसुइया उइके भी हुईं साइबर अटैक का शिकार
अकाउंट बहाल होने के बाद फिर हैक : टि्वटर अकाउंट हैक होने के बाद पासवर्ड बदला (Account restored by changing password) गया. इस मामले को लेकर राजभवन के अधिकारियों को जानकारी नहीं थी. उन्होंने आशंका जताई थी कि टि्वटर अकाउंट हैक हो गया है. राजभवन के अधिकारी इसका पता लगाने की कोशिश में लग गए हैं. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड बदल कर फिर से काबू पाया गया. ट्विटर अकाउंट नियंत्रण में था. लेकिन शाम के समय एक बार फिर इस अकाउंट को हैक कर लिया गया. हैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद कहा कि ''ये तो बिल्कुल आसान सा काम है.''
TAGGED:
Governor Anusuiya Uikey