रायपुर:राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अस्पताल में इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों की मदद के लिए विशेष रूप से निर्मित रोबोट 'भारती' का ऑनलाइन शुभारंभ किया. इस अवसर राज्यपाल ने कहा कि यह अविष्कार कोविड-19 के इस संकट काल में निश्चित ही क्रांतिकारी और लाभदायक साबित होगा. इससे कोविड-19 का इलाज कर रहे चिकित्सकों को भी काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कभी-कभी चिकित्सक कोविड-19 के इलाज के दौरान संक्रमित हो जाते हैं, वे संक्रमित होने से बच पाएंगे और वे इलाज प्रभावी ढंग से कर सकेंगे.
पढ़ें- रायपुर: स्वच्छता पखवाड़ा का 12वां दिन, 'स्वच्छ स्टेशन परिसर' थीम पर हुए कार्यक्रम
राज्यपाल ने इस खोज के लिए SPAR VY रिसर्च इनिशिएटिव के युवा वैज्ञानिक आदित्य और VY हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ पूर्णेन्दू सक्सेना को बधाई दी. उन्होंने कहा कि डॉ. सक्सेना चिकित्सक होने के साथ-साथ समाज सेवा का कार्य करते हैं. उनकी इस सोच की वजह से ही ये अविष्कार संभव हो पाया है. राज्यपाल ने रोबोट के जरिए अस्पताल में भर्ती कोविड के मरीजों से बात की. उन्होंने मरीजों का हाल जाना और कहा कि उन्हें इस रोबोट के जरिए बात करने में काफी अच्छा महसूस हो रहा है. राज्यपाल ने सभी मरीजों से पॉजिटिव रहने की बात कही और उनका मनोबल बढ़ाया.