छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, महापुरूषों को किया नमन - राज्यपाल का संदेश

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने सभी महापुरूषों को नमन किया.

Governor Anusuiya Uikey
राज्यपाल अनुसुइया उइके

By

Published : Aug 15, 2020, 3:36 PM IST

रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली.इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

राजभवन में ध्वजारोहण

पढ़ें- विश्वव्यापी संकटकाल में संकटमोचक बना अर्थव्यवस्था का छत्तीसगढ़ी माॅडल: सीएम भूपेश

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देशवासियों, सेना के जवानों सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि '15 अगस्त 1947 को आज ही के दिन हमारा देश गुलामी से मुक्त हुआ था और स्वतंत्रता की ताजी हवा में सांस ली थी. अनेक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के समर्पण, त्याग और बलिदान से देश को आजादी मिली. मैं इस अवसर पर उन समस्त महापुरूषों को नमन करती हूं. इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमारे सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों ने भी अपनी शहादत दी है. मैं उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं नमन करती हूं.'

विघटनकारी तत्वों से देश को मुक्ति दिलाने का ले संकल्प

राज्यपाल ने कहा कि 'आजादी के इस पावन पर्व पर देश को कोरोना वायरस और विघटनकारी तत्वों से मुक्ति दिलाने का संकल्प लें और आधुनिक तकनीक और स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करें. सभी मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करें जो पूरे विश्व का नेतृत्व कर सकें. साथ ही मैं नई पीढ़ी से आह्वान करती हूं कि इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा भारत की एकता और अखण्डता को मजबूत करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें.' इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा, विधि सलाहाकर राधाकृष्ण अग्रवाल सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details