छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धर्मांतरण पर बोली बीजेपी, आग के गोले से खेल रही है 'सरकार' - Police Station Public Place

प्रदेश में धर्मांतरण (conversion) की राजनीति (Politics) थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी (BJP) इसको लेकर अब बड़े आंदोलन (protest) की तैयारी में है. शुक्रवार को रायपुर के एकात्म परिसर में प्रदेश अध्यक्ष (State President) विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) धरमलाल कौशिक और रायपुर दक्षिण विधायक (South MLA) बृजमोहन अग्रवाल ने आगे की रणनीति (strategy) से पर्दा हटाया.

BJP will not tolerate conversion
धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा

By

Published : Sep 10, 2021, 8:19 PM IST

रायपुरः प्रदेश में धर्मांतरण की राजनीति (politics of conversion) थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी (BJP) इसको लेकर अब बड़े आंदोलन (protest) की तैयारी में है. आगे की रणनीति के बारे में जानकारी देने के लिए शुक्रवार को राजधानी रायपुर के राजबंधा मैदान एकात्म परिसर (Integral Complex) में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित हुए.

धर्मांतरण मुद्दे पर बीजेपी ने खींची विरोध की 'तलवार'


रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि, आज गणेश चतुर्थी के दिन हम लोगों को इस बात का निर्णय लेना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश भर में धर्मांतरण (conversion) करवाने में लगी हुई है. धर्मांतरण करवाने वाले लोगों के खिलाफ (Against) में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हमारी सीआरपीसी (crpc) की धारा 153 के अंतर्गत, आईपीसी (IPC) की धारा 295 के अंतर्गत जो भी लोग लालच देकर धर्मांतरण करवाते हैं वह अपराध (Crime) करते हैं.

गंभीर मामले में भी शिकायत पर टाल-मटोल करती रही पुलिस

चार तारीख को रायपुर की घटना के मामले में एसपी (SP) को वहां के 15 नागरिकों के द्वारा शिकायत की गई और शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. 5 तारीख को फिर शिकायत की गई जिस पर दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया. धर्मांतरण करवाने वाले जो लोग हैं उनको बैठा कर चाय पिलाई जा रही थी और जो दूसरे पक्ष के कार्यकर्ता (worker) वहां पर पहुंचे तो धर्मांतरण (conversion) कराने वाले लोगों ने उनको उकसाने की कोशिश की. कहा कि हम थाने में बैठे हैं, तुम हमारा क्या बिगाड़ लोगे? उनके साथ में गाली-गलौज भी किया गया. माहौल काफी गर्म हो गया. थाना सार्वजनिक स्थान (police station public place) है. यहां पर किसी के जाने से रोक नहीं हो सकता.

विधायक ने लगाए पुलिस पर कई गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि पहले जो एफआईआर की गई थी उसमें 4 धाराएं लगाई गई थीं. लेकिन बाद में सरकारी काम में बाधा डालने जैसे अन्य धाराएं भी लगा दी गईं. सवाल किया कि वह किस के निर्देश पर लगाई गई? रात को 12:00 बजे के बाद क्या दिल्ली के निर्देश पर यह धाराएं लगाई गईं? टीआई को हटाना, एसपी को हटाना, यह दिल्ली के निर्देश पर जो इनके आका बैठे हैं वह एक धर्म विशेष को संरक्षण दे रहे हैं.


पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से हाथापाई का मामला, बीजेपी ने थाने का किया घेराव
आजाद चौक से राजभवन तक निकाला जाएगा शांति मार्च
भारतीय जनता पार्टी शनिवार को धर्मांतरण के विरोध में राजधानी रायपुर के आजाद चौक गांधी प्रतिमा के सामने से ले कर राजभवन तक शांति मार्च (peace march) निकालेगी. 12 तारीख को कुछ धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया जाएगा. विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह 'सरकार' आग के गोले से खेलने का काम कर रही है. किसी भी प्रकार से धर्म विशेष के लोगों द्वारा सनातन धर्म, धर्म ग्रंथों और भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जनता को साथ में ले कर पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details