रायपुर: सरकारी चना की अफरातफरी के मामले में ड्राइवर और हेल्पर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर (government gram fraud case mastermind) चुकी है. उरला पुलिस ने अब मास्टरमाइंड आरोपी उपेंद्र सिंह भदौरिया को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक ट्रेलर वाहन और 6 लाख रुपए नगद बरामद किया गया है. उरला पुलिस ने इस मामले में धारा 407 के तहत केस दर्ज किया था. Raipur crime news
मास्टरमाइंड उपेंद्र सिंह भदोरिया गिरफ्तार: उरला थाना प्रभारी सुरेश ने बताया कि "25 जून 2022 को जगन्नाथ कोल्ड स्टोरेज उरला छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को चना सप्लाई करने का टेंडर मिला था. टेंडर के बाद जगन्नाथ कोल्ड स्टोरेज उरला ने करीब 24 लाख का 440 क्विंटल चना लोकल ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजा. ट्रेलर वाहन को किराए में लेकर 25 जून 2022 को उत्तर प्रदेश के रॉबर्टगंज सोनभद्र के लिए रवाना किया गया. 28 जून 2022 को वहां पहुंचना था, लेकिन सरकारी चना वहां ना पहुंचने के बजाए कहीं और चला गया. इस मामले की रिपोर्ट प्रार्थी ने उरला थाने में कराई. धारा 407 के तहत केस दर्ज किया गया था."