रायपुर:रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध का असर सोना और चांदी के दामों पर भी पड़ रहा है. आज सोने और चांदी के दाम स्थिर है. 24 कैरेट सोने का दाम आज 53000 रुपए प्रति दस ग्राम है. चांदी का दाम 67000 रुपए प्रति किलो है. 22 कैरेट सोने का दाम 48750 रुपए, और 20 कैरेट सोने का दाम 44500 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक चंद मालू ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार और सेंसेक्स में भी उतार-चढ़ाव देखा गया है. जिसका असर सराफा बाजार (bullion rate of chhattisgarh) में भी पड़ रहा है, जब तक युद्ध की स्थितियां बनी तब तक लगातार सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी होना संभावित माना जा रहा है.
ऐसे तय होती है सोने की कीमत
ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट (22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.
130 डॉलर प्रति बैरल हुई कच्चे तेल की कीमत, महंगा होगा पेट्रोल-डीजल !
येलो गोल्ड की शुद्धता की पहचान