छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर : राइस मिल मैनेजर ने महिला एम्प्लॉई से किया रेप, मामला दबाने ऑनर ने बंधवा दी रखी फिर भी नहीं बदली नीयत - खरोरा मिल मैनेजर रेप के बाद फरार है

Girl Raped in Factory : रायपुर के खरोरा में फैक्ट्री मैनेजर पर महिला ने दैहिक शोषण का आरोप लगाया है. महिला की मानें तो मैनेजर ने जान से मारने की धमकी देकर कई बार उसके साथ रेप किया है.

First raped, then rakhi tied in the hands of the accused to suppress the matter
पहले किया रेप, फिर मामला दबाने आरोपी के हाथ में बंधवाई राखी

By

Published : Mar 15, 2022, 5:33 PM IST

रायपुर : खरोरा तहसील के पिकरिडीह मुरा (Pikaridih Mura of Kharora Tehsil) स्थित मोजो मशरूम उमाश्री राइस मिल (Mojo Mushroom Umashree Rice Mill) में काम करने वाली महिला ने मिल मैनेजर संजय सिंह पर रेप का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत खरोरा थाने में दर्ज की गई है. अब आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़िता के मुताबिक घटना बीते फरवरी महीने की है.

मामला ठंडा करने बंधवा दी थी राखी

पीड़िता का कहना है कि जब से वह मोजो मशरूम उमा राइस मिल में काम पर लगी, तभी से बिहार निवासी मिल मैनेजर संजय सिंह उसे परेशान कर रहा था. कई बार उसने गंदे कमेंट पास किये. एक बार अकेला पाकर मैनेजर ने पीड़िता को हवस का शिकार बना डाला. इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत मिल मालिक विमल और उनकी बेटी से की. शिकायत के बाद मिल मालिक ने मामले मे समझौता कराकर पीड़िता से संजय सिंह को राखी बंधवा दी थी, ताकि मामले को ठंडा किया जा सके.

राखी बांधने के बाद भी नहीं बदली आरोपी की नीयत

राखी बंधवा दिये जाने के बाद भी आरोपी संजय सिंह ने पीड़िता से जबरिया संबंध बनाना जारी रखा. संजय सिंह ने इस बार किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं पीड़िता को काम से हटाने की धमकी भी दी गई. आपत्ति जताने पर आरोपी ने पीड़िता को गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की. इसके बाद पीड़िता ने बीते 15 फरवरी को थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया. हालांकि आरोपी फरार हो गया. आरोपी की तलाश में पुलिस उसके बिहार स्थित घर भी गई, लेकिन वह वहां से भी भाग निकला. इस पूरे मामले में पीड़िता मिल मालिक पर आरोपी संजय सिंह को बचाने का आरोप लगा रही है.

ये भी पढ़ें- नाबालिग के साथ रेप और मारपीट केस में 4 आरोपी गिरफ्तार


मिल की दूसरी युवतियां भी हो रहीं शोषण का शिकार

मिल में काम करने वाली दूसरी युवतियों ने भी दैहिक शोषण की बात स्वीकारी है. पीड़िता का आरोप है कि वहां काम करने वाली ज्यादातर युवतियां संजय सिंह और सीनियर कर्मचारियों की हवस का शिकार हैं. हत्या की धमकी और समाज में बदनामी के डर से सभी चुप हैं. पीड़िता ने वहां की दूसरी महिलाओं से मदद मांगी थी, लेकिन सभी ने मिल मालिक की धमकी के कारण मदद नहीं की. पीड़िता ने मिल के मालिक पर इस पूरे मामले में शामिल होने का अंदेशा जताया है. उसने कहा है कि मिल में काम करने वाले ज्यादातर पुरुष स्टाफ स्थानीय नहीं हैं. वे युवतियों के साथ गलत करके आसानी से फरार हो जाते हैं.

शिकायत के बाद काम से निकाला

पीड़िता ने बताया कि रेप की जानकारी मिल मालिक को देने के बाद उसे काम से निकाल दिया गया है. अब वह मजबूर विधवा अपने दो बच्चों के भरण-पोषण के लिए दर-दर भटक रही है. वहीं जब मिल मालिक विमल खेतान (Mill owner Vimal Khaitan) से पीड़िता के आरोपों के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस भी सक्रिय हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details