रायपुर:पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जेम्स एंड ज्वेलरी पर 3 वर्षीय जेमोलॉजिकल पाठ्यक्रम आगामी शिक्षण सत्र से शुरू होने की पूरी संभावना है. इस संबंध में रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा और रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू की संयुक्त बैठक हुई.
कुलपति ने बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा ने अपने कक्ष में बैठक बुलाई. बैठक में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के बाद लिए निर्णय के बारे में रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि कुलपति ने 3 वर्षीय जेमोलॉजिकल पाठ्यक्रम प्रारंभ करने को सैद्धांतिक सहमति दे दी है और बची हुई सारी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं.