रायपुर:राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण से मौत के केस बढ़े हैं. ऐसे में शव के अंतिम संस्कार को लेकर परेशानियां सामने आ रही है. अंतिम संस्कार में स्थानों को हो रही दिक्कत को लेकर मारवाड़ी श्मशान घाट के पास लंबे समय से बंद पड़े गैसीय दाहगृह को जल्द शुरू किया जाएगा.
पढ़ें- तय दर पर ही कोरोना का इलाज कर सकेंगे निजी अस्पताल, शासन ने रेट किए फिक्स
नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने इसे जल्द शुरू करने का आदेश दिया है. इसके शुरू होने से लगातार राजधानी में कोरोना से होने वाली मौत के अंतिम संस्कार में आने वाली दिक्कतों को दूर करने में मदद मिलेगी.शनिवार को मेयर एजाज ढेबर ने श्मशान घाट का निरीक्षण किया. महापौर ने इसे जल्द शुरू करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का खास ध्यान रखने कहा गया है.