रायपुर:आज गणेश चतुर्थी का पांचवा दिन है. ETV भारत आज आपको भगवान गणेश के पांचवे नाम 'लंबोदर' (lambodar ) के बारे में बताएगा. कहते हैं कि भगवान के इस रूप की पूजा करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है. तो आइए गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi 2021) के पांचवें दिन हम आपको भगवान गणेश के 'लंबोदर' स्वरूप के बारे में बताते हैं. यह भी जानें कि आखिर कैसे पांचवें दिन आप गजानन को प्रसन्न कर सकते हैं.
'लंबोदर' स्वरूप की कथा
बाराहपुराण के अनुसार, भगवान शिव ने गणेश जी को पंच तत्वों से बनाया है. इसके पीछे कथा यह है कि एक बार शिव जी, गणेश जी को बना रहे थे. तब देवताओं को खबर मिली कि भगवान शिव अत्यंत रूपवान और विशिष्ट गणेश जी का निर्माण कर रहे हैं. इससे देवताओं को डर सताने लगा कि गणेश जी सबके आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे. देवताओं के इस डर को शिवजी जान गए और उन्होंने गणेश जी के पेट को बड़ा कर दिया और मुख हाथी का लगा दिया. इसके बाद से ही गणेश जी को लंबोदर कहा जाने लगा.
रायपुर के पंडित विनित शर्मा बताते हैं कि लंबोदर का मतलब है जिसका पेट या उदर बड़ा हो. लंबोदर महाराज के रूप में भगवान गणेश जाने जाते हैं. भगवान गणेश जब छोटे थे. तब काफी देर तक माता पार्वती का स्तनपान करते थे. इसके पीछे उनकी ये भी मंशा थी कि उनके भाई कार्तिक को इसका लाभ ना मिले. इसे देखते हुए भगवान शंकर ने उनका नाम लंबोदर रख दिया.