रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 7 जुआरी को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने नगद 57 हजार रुपए भी बरामद किया है. विजयादशमी की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल टाइटन परिसर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर वहां से 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. Raipur crime news
तेलीबांधा थाना क्षेत्र में 7 जुआरी गिरफ्तार, 57 हजार नगद बरामद - क्राइम एवं साइबर यूनिट
Raipur crime news राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 7 जुआरी को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने नगद 57 हजार रुपए भी बरामद किया है.
7 जुआरियों से 57 हजार रुपए नगद बरामद: सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि "मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेलीबांधा पुलिस के साथ ही क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम के द्वारा होटल टाइटन परिसर में दबिश दी. जिसमें रायपुर के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 57 हजार रुपए नगद बरामद करने के साथ ही ताश पत्ती भी जप्त की गई."
रायपुर निवासी है पकड़े गए आरोपी: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर जिले में लगातार जुआ और सट्टा को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पकड़े गए सभी आरोपी रायपुर के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.