छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राजधानी रायपुर में आज पूर्ण लॉकडाउन घोषित - रविवार को टोटल लॉकडाउन

राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. कलेक्टर ने रविवार को टोटल लॉकडाउन जारी करने के निर्देश दिए हैं.

full-lockdown-declared-today-in-raipur
रायपुर में आज पूर्ण लॉकडाउन

By

Published : Aug 30, 2020, 10:15 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए रविवार को पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. इस दिन सभी व्यवसायिक गतिविधियां दिनभर बंद के लिए बंद रहेंगी. इस दौरान आपातकालीन सुविधाओं के संचालन की इजाजत रहेगी, जिसमें पेट्रोल पंप, मेडिकल की सुविधाएं और सार्वजनिक परिवहन शामिल है.

रायपुर में आज पूर्ण लॉकडाउन

पढ़ें- रायपुर: निजी लैब और अस्पताल में हो सकेगा कोरोना टेस्ट, सरकार ने दी जांच की अनुमति

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ें तेजी से बढ़ रहे हैं. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित रायपुर में मिले हैं. इसे देखते हुए राजधानी में एक दिन का पूर्ण लॉकडाउन कलेक्टर ने घोषित किया है. कलेक्टर एस भारतीदासन ने बताया कि पहले रविवार लॉकडाउन हटाने की बात चल रही थी, लेकिन जिस तरह से राजधानी में लगातार कोरोना के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं, ऐसे में रविवार को टोटल लॉकडाउन जारी रहेगा. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के बाद ही इसे हटाने का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है और जिस तरह से कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. ऐसे में बाजार के व्यापारियों को भी सख्त सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों को पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

घरों में दूध बांटने की छूट

टोटल लॉकडाउन में केवल सुबह 6 से 9 और शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक घर-घर दूध बांटने वालों को छूट रहेगी, इसके अलावा सभी कारोबार बाजार और दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा मेडिकल की सुविधाएं पहले की तरह की जारी रहेगी. टोटल लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे.

रायपुर में मिले 401 मरीज

रायपुर में शनिवार को 401 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 5006 है. शहर में कोरोना संक्रमण से 138 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details