रायपुर: श्रद्धा भक्ति और उपासना का पर्व नवरात्र शुरू हो गया है. नवरात्र के पावन पर्व पर अधिकांश लोग नवरात्रि का व्रत करते हैं. नवरात्रि का व्रत करने वाले व्रतधारी इस दौरान फलाहार के रूप में फलों का सेवन करते हैं. फल और फूल के दुकानदारों का मानना है कि अबतक तो फल और फूल के दाम लगभग स्थिर हैं. लेकिन पंचमी के दिन से फल और फूल के दाम बढ़ने (Prices of fruits and flowers will increasing) लगेंगे, क्योंकि उस समय मांग बढ़ जाएगी और आवक कम हो जाएगी. navratri 2022
navratri 2022: नवरात्रि पर्व की शुरुआत, पंचमी के दिन से बढ़ने लगेंगे फल फूल के दाम - Fruit flower prices increase in Navratri
navratri 2022 शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 26 सितंबर सोमवार से शुरू हो गया है. यह 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान मां दुर्गा देवी की नौ रूपों की पूजा, आराधना और उपासना की जाती है. लोग नवरात्रि का व्रत भी करते हैं. रायपुर में अबतक फल फूल के दाम लगभग स्थिर हैं. दुकानदारों के मुताबिक पंचमी के दिन से फल फूल के दाम बढ़ने लगेंगे. Fruit flower prices increase in Navratri
यह भी पढ़ें:शारदीय नवरात्रि का पहला दिन आज, कलश स्थापना का सही वक्त और मंत्र जानें
नवरात्र के पांचवें दिन से फूल के दाम 30 से 40 प्रतिशत बढ़ेंगे: फूल दुकानदारों का कहना है कि "आज से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है लेकिन फूल के दाम में किसी तरह की बढ़ोतरी फिलहाल नहीं हुई है. लेकिन नवरात्र के पांचवें दिन से फूल के दाम अन्य दिनों की तुलना में लगभग 30 से 40% बढ़ जाएंगे. पंचमी के दिन से फूल की मांग बढ़ जाएगी. माल की कमी के कारण फूल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. पश्चिम बंगाल से ही रजनीगंधा और सेवंती जैसे फूल की सप्लाई दूसरे राज्यों में होती है."