रायपुर: छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस चुनाव में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जिसका खुलासा होने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है. इस चुनाव के लिए ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया गया था. इस ऑनलाइन सदस्यता अभियान के तहत कुत्ते-बिल्ली, जानवर, पेड़ और तालाब की फोटो लगाकर फर्जी सदस्य बनाये गए. प्रदेश में युवक कांग्रेस चुनाव में 17 लाख सदस्य बने थे. इनमे से लगभग 9 लाख 95 हजार वोट रिजेक्ट हुए हैं. कुल 17 लाख में से 6 लाख 57 हजार के आसपास वोट की स्क्रूटनी की जा रही है. यानी इन वोट को अभी होल्ड पर रखा गया है.
(Scrutiny of votes in Chhattisgarh Youth Congress elections)
17 लाख में से साढ़े 6 लाख वोट होल्ड पर:इस पूरे मामले पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया "भारतीय युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पिछले माह जो चुनाव संपन्न हुए उसके स्कूटनी के परिणाम अभी आने हैं. जिसके अनुसार लगभग 9 लाख 95 हजार वोट रिजेक्ट हुए हैं. कुल 17 लाख में से 6 लाख 57 हजार के आसपास वोट है. जिसकी स्क्रूटनी की जा रही है. इन्हें होल्ड पर रखा गया है."
तकनीकी दिक्कतों के कारण होल्ड पर रखे गए वोट:सुबोध हरितवाल ने आगे कहा "कुछ लोगों की आईडी में तकनीकी दिक्कत है. किसी की फोटो ब्लर हैं. उसमें वीडियो डालना पड़ता है कि हमने सदस्यता ली है. उसमें थोड़ी बहुत दिक्कतें आई है. ऐसी चीजें स्क्रूटनी के माध्यम से होल्ड पर रखी गई है. लगभग 7 लाख मेंबरशिप को अप्रूप किया गया है.
जल्द होंगे चुनाव परिणाम घोषित: सुबोध हरितवाल ने बताया कि स्कूटनी होने के बाद एक टोटल सदस्यता जारी की जाएगी, उसके अनुसार यूथ कांग्रेस चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसमें विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिले की कार्यकारिणी, प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित होगी. प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामों का पैनल होगा, पैनल में जो सबसे ज्यादा वोट पाएंगे उन्हें ही बुलाकर एक साक्षात्कार के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे पर तिरंगे के अपमान का आरोप, बीजेपी हुई हमलावर
ऑनलाइन हुए थे चुनाव