रायपुर: राजधानी रायपुर के दो ज्वेलर्स से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि वह भी ज्वेलर है. उसकी दुकान कांटा भांजी बलांगीर ओडिशा में है. उसने सदर बाजार के दो ज्वेलर्स से 63 लाख 63 हजार 23 रुपए की सोने और डायमंड की ज्वेलरी ग्राहक को पसंद कराने के लिए लेकर गया था. उसके बाद ज्वेलर अपनी ज्वेलरी शॉप बंद करके फरार हो गया. पीड़ित व्यापारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 406 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है.Fraud from jewelers of Sadar Bazar Raipur
सराफा व्यवसायी को लगाया चुना:यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां प्रियदर्शनी नगर निवासी सदर बाजार स्थित एएस ज्वेलर्स के संचालक संजय कुमार जैन ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी व एक अन्य सराफा व्यवसायी पलाश चौरडिया से कांटाभांजी निवासी घनश्याम सोनी प्रोपराइटर लक्ष्मी ज्वेलर्स ग्राहकों को दिखाने के नाम पर 63 लाख 63 हजार का जेवर ले गया, लेकिन वापस नहीं किया. इतना ही नहीं बल्कि अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया है. उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है. लगातार संपर्क नहीं होने पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है.