छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में तीसरे दिन 4 लाख 10 हजार 194 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का चौथा दिन

fourth day of paddy purchase in chhattisgarh
धान खरीदी

By

Published : Dec 4, 2020, 10:11 AM IST

10:10 December 04

तीसरे दिन हर जिले में खरीदा गया इतना धान, जानिए आंकड़े

धान खरीदी के तीसरे दिन के जिलेवार आंकड़े- 

  • महासमुंद जिले में 41 हजार 700 मीट्रिक टन
  • बस्तर जिले में 2 हजार 633 मीट्रिक टन
  • बीजापुर जिले में 402.72 मीट्रिक टन
  • दंतेवाड़ा जिले में 96.16 मीट्रिक टन
  • कांकेर जिले में 12 हजार 77 मीट्रिक टन
  • कोण्डागांव जिले में 6 हजार 532 मीट्रिक टन
  • नारायणपुर जिले में 271.12 मीट्रिक टन
  • सुकमा जिले में 287.8 मीट्रिक टन
  • बिलासपुर जिले में 18 हजार 805 मीट्रिक टन
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 3 हजार 10 मीट्रिक टन
  • जांजगीर-चांपा जिले में 14 हजार 562 मीट्रिक टन
  • कोरबा जिले में 828.84 मीट्रिक टन
  • मुंगेली जिले में 11 हजार 545 मीट्रिक टन
  • रायगढ़ जिले में 17 हजार 736 मीट्रिक टन
  • बालोद जिले में 31 हजार 387 मीट्रिक टन
  • बेमेतरा जिले में 30 हजार 990 मीट्रिक टन
  • दुर्ग जिले में 24 हजार 485 मीट्रिक टन
  • कवर्धा जिले में 27 हजार 658 मीट्रिक टन
  • राजनांदगांव जिले में 39 हजार 960 मीट्रिक टन
  • बलौदाबाजार जिले में 30 हजार 999 मीट्रिक टन
  • धमतरी जिले में 22 हजार 948 मीट्रिक टन
  • गरियाबंद जिले में 19 हजार 401 मीट्रिक टन
  • रायपुर जिले में 34 हजार 540 मीट्रिक टन
  • बलरामपुर जिले में एक हजार 227 मीट्रिक टन
  • जशपुर जिले में 2 हजार 998 मीट्रिक टन
  • कोरिया जिले में 2 हजार 372 मीट्रिक टन
  • सरगुजा जिले में 5 हजार 402 मीट्रिक टन
  • सूरजपुर जिले में 4 हजार 939 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.

10:01 December 04

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में तीसरे दिन 4 लाख 10 हजार 194 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आज चौथा दिन है. तीसरे दिन 3 दिसंबर को कुल 1 लाख 20 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा था. कुल 4 लाख 10 हजार 194 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. राज्य के 39 हजार 832 किसानों को उनके बेचे गए धान का 239.62 करोड़ रुपए का भुगतान ट्रांसफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details