रायपुर :राजधानी में लूट हत्या और चोरी की वारदात दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद हत्या चोरी और लूट के मामले देखने को मिल रहे हैं. गुरुवार देर रात राजधानी रायपुर के संतोषी नगर स्थित गुड्डा होटल के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया(Four arrested in the murder of youth in Raipur) है. वहीं आरोपियों से पूछताछ जारी है.
कैसे हुई गिरफ्तारी :टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया(Tikrapara police station incharge Amit Beria ) ने बताया कि ''टिकरापारा थाना अंतर्गत गुरुवार की देर रात संतोषी नगर के गुड्डा होटल के सामने चार आरोपियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. मृतक युवक का नाम मोहम्मद अमान खान बताया जा रहा है मृतक अवीवा ग्रीन सिटी डूंडा का रहने वाला है . चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम साजिद उर्फ राजा इरफान खान, मोहम्मद रोशन और नीतीश जोशी शामिल है. जिनसे पूछताछ कर रही है.लेकिन हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई.
क्यों की थी हत्या : जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अपनी दुकान बंद करके वापस घर लौट रहा था. तभी हमलावरों ने उन्हें चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक यह बात भी सामने आया है कि पुरानी रंजिश और पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या की गई है. लेकिन हत्या के मुख्य वजह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन और जांच में जुट गई है.