रायपुर:राजधानी के तेलीबांधा में चाकू दिखाकर लूट करने वाले तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी ने लाभांडी में शराब दुकान रोड पर मारपीट करते हुए दिलीप दिवाकर नाम के शख्स से नकदी लूट ली थी. तीनों नाबालिगों को माना बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है.
चाकू की नोक पर की थी लूट, तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार - Loot incident in Raipur
रायपुर के तेलीबांधा में चाकू दिखाकर लूट करने वाले तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों नाबालिगों को माना बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है.
प्रार्थी दिलीप दिवाकर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 4 अज्ञात लुटेरों ने चाकू की नोक पर मारपीट करते हुए जेब में रखी नकदी लूट ले गए. आरोपी पीड़ित का आधार और वोटर आईडी कार्ड भी साथ ले गए थे. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पूछताछ में आरोपियों ने लूट की बात कबूल कर ली है.
घटना में इस्तेमाल चाकू और नकद मिला
तेलीबांधा पुलिस ने 2100 रुपए नकदी भी बरामद किया है. आरोपियों से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद की है. आरोपी सूरज उर्फ राजा को केंद्रीय जेल भेजा गया है. वहीं तीनों अपचारियों को बाल संप्रेक्षण ग्रह माना में दाखिला कराया गया है.