रायपुरः सात अक्टूबर को राजधानी के गंज थाना अंतर्गत 6 लड़कों द्वारा स्कूली छात्र के साथ मारपीट के मामले में 6 आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह चारों नाबालिग हैं. पीड़ित के साथ लात-घूंसा और बेल्ट से मारपीट का वीडियो वायरल (video viral) हुआ था. जिसके बाद रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल (SP Prashant Agarwal) ने वायरल विडियो को गंभीरता से लिया. जांच और तस्दीक करने के बाद गंज थाने को आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई (Strict action against the accused) का आदेश दिया. जिसके बाद हरकत में आई गंज पुलिस ने यह कार्रवाई की.
गंज थाना प्रभारी विजय यादव द्वारा एक टीम का गठन कर पीड़ित के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया. पीड़ित की पहचान युगल किशोर साहू निवासी जय जवान चौक तेलीबांधा रायपुर के रूप में की गई. जिस पर गंज थाना की टीम द्वारा पीड़ित से संपर्क कर घटना के संबंध में पूछताछ की. पीड़ित द्वारा बताया गया कि वह नलघर चौक स्थित एक स्कूल में कक्षा 12 वीं का छात्र (Victim class 12th student) है. पीड़ित छात्र ने बताया कि वह 6 अक्टूबर को त्रैमासिक परीक्षा का पेपर दिलाने गया था.