रायपुर:पंजाब के रहने वाले मनोज की हत्या रायपुर के घरसींवा में हुई है. मनोज का दोस्त ही इस मर्डर कांड का आरोपी निकला है. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध के चलते यह हत्या हुई है. आरोपी दुलेश्वर जो मनोज का दोस्त है. उसने मनोज को पहले शराब पिलाई. फिर गला घोंटकर नाले में लाश फेंक दी. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी से मनोज का अवैध संबंध था. दुलेश्वर और मनोज फार्च्यून कंपनी में एक साथ काम करते थे. घटना के दिन दोनों फैक्ट्री से निकले फिर आरोपी ने मनोज को शराब पिलाई और उसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया.
दो दिन से युवक था लापता
पुलिस ने आरोपी दुलेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.