छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पूर्व सीएम रमन सिंह और मंत्री रविंद्र चौबे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - Raman Singh gets corona vaccine

रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी पत्नी के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है.प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी मेडिकल कॉलेज में कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई.

former-cm-raman-his-wife-and-minister-ravindra-choubey-gets-corona-vaccine
रमन सिंह ने लगवाया टीका

By

Published : Mar 12, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 4:46 PM IST

रायपुर:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. उन्होंने अपनी पत्नी वीणा सिंह के साथ अंबेडकर अस्पताल में टीका लगवाया है. वे कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और इस महामारी को मात दी है.

पूर्व सीएम रमन सिंह और मंत्री रविंद्र चौबे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी मेडिकल कॉलेज में कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई. रविन्द्र चौबे पहले कैबिनेट मिनिस्टर हैं, जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाया है. कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है. राज्यपाल अनुसुइया उइके पहले ही टीका लगवा चुकी हैं.

पूर्व सीएम रमन सिंह और मंत्री रविंद्र चौबे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में लगातर बढ़ रही एक्टिव केस की संख्या

कोरोना से जूझ रहे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमित हैं. उनके अलावा विधायक अरुण वोरा और देवव्रत सिंह भी कोरोना की चपेट में हैं. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ये चारों कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में अब 3,537 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में गुरुवार रात तक 378 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 133 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 8 हजार 852 हो गई है. कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव 1,286 केस रायपुर में हैं.

Last Updated : Mar 12, 2021, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details