रायपुरः पत्थलगांव में हुई घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया था. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पत्थलगांव की घटना निश्चित रूप से एक दिल दहला देने वाली घटना है. यहां गांजा तस्करी करने वाला तस्कर की गाड़ी दुर्गा विसर्जन के दौरान पीछे से आकर लोगों को रौंदकर निकल जाती है. इस घटना में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ना जाने इस घटना में अभी कितने लोगों की मौत होनी है? उन्होंने कहा कि घटना के समय कोई भी पुलिस का कर्मी वहां मौजूद नहीं था. विसर्जन के दौरान सड़क को डायवर्ट किया जाना था. इसे लापरवाही बताया. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में असामाजिक तत्वों का हौसला (encouragement of anti-social elements) दिन-ब-दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए.
Dussehra Special: प्रभु श्रीराम नहीं बल्कि इन जगहों पर रावण की होती है पूजा
एसपी को हटाने की मांग
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश और लखीमपुर जा सकते हैं तो पत्थलगांव भी जाकर वहां के लोगों की पीड़ा और दुख दर्द को समझना चाहिए. मुख्यमंत्री के द्वारा तत्काल मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और घायलों के परिवार को 10 लाख रुपए की राशि मुहैया कराई जाए. गंभीर रूप से घायलों को तत्काल हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए. तभी लोगों को बचाया जा सकता है. वहां के पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटा दिया जाए और पुलिस को फेल बताया.
वास्तव में यह घटना नहीं, आरोपियों पर दर्ज हो हत्या का मामला : कौशिक