छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Raman Singh in Delhi : दिल्ली में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, बीजेपी हाईकमान से हुई मुलाकात

Raman Singh in Delhi छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह दिल्ली में है. इधर उनके दिल्ली दौरे के पीछे अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस विजिट को जहां बदलाव की तरह देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही रमन सिंह को किसी राज्य का राज्यपाल बनाया जा सकता है. खैर रमन सिंह दिल्ली क्यों गए हैं इस बात को लेकर कुछ भी स्पष्ट संकेत नहीं है.

दिल्ली में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, बीजेपी हाईकमान से हुई मुलाकात
दिल्ली में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, बीजेपी हाईकमान से हुई मुलाकात

By

Published : Sep 30, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 7:28 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के मद्देनजर भाजपा में लगातार बदलाव का दौर जारी है.हाल ही में भाजपा प्रदेश प्रभारी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष , नेता प्रतिपक्ष और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष बदले गए हैं. वहीं अब पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को दिल्ली से बुलावा आया है. आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट से पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह दिल्ली के लिए रवाना पहुंच चुके (Raman Singh in Delhi ) हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former Chhattisgarh CM Raman Singh ) को भाजपा हाईकमान ने बुलाया है पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दिल्ली रवाना होने के बाद प्रदेश में कयासों का सिलसिला शुरू हो गया (Raman Singh called by BJP high command) है.


चुनाव से पहले बदलाव का दौर :छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव में 1 साल बाकी है. लेकिन अभी से प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.भाजपा की तरफ से प्रदेश में सबसे बड़ा चेहरा पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह है. लेकिन भाजपा में लगातार बदलाव के वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को किसी राज्य का राज्यपाल बनाया जा सकता है.अगर ऐसा रहा तो प्रदेश में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के कद का नेता भाजपा को जल्दी तलाशने की जरूरत है.


अचानक हुए दिल्ली रवाना :बता दें कि पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के साथ उनकी पत्नी वीणा सिंह और डॉ रमन सिंह के पूर्व ओएसडी विक्रम सिसोदिया भी दिल्ली गए हैं.

Last Updated : Sep 30, 2022, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details