रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर में 22 अगस्त से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल करने वाले (indefinite strike in Chhattisgarh)हैं. उसके पहले ही प्रदेश के वन विभाग में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी 2 सूत्रीय मांगों लेकर 20 अगस्त शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए (Forest department workers) हैं. वन विभाग में काम करने वाले इन कर्मचारियों का कहना है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इन कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार बनने के बाद भी इन्हें नियमित नहीं किया गया है. सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर है.
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की क्या है मांग : वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों की 2 सूत्रीय मांग जिसमें पहला मांग स्थायीकरण और दूसरा मांग नियमितीकरण का है. इन कर्मचारियों का कहना है कि जो कर्मचारी 2 साल की सेवा पूर्ण कर लिए हैं उन्हें स्थाई किया जाए . वहीं जो दैनिक वेतन भोगी 10 वर्ष की सेवा पूरा कर चुके हैं उन्हें नियमित किया जाए. पूरे प्रदेश में वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या लगभग 6500 हैं.इन कर्मचारियों को वेतन के रूप में प्रतिमाह महज 9 हजार रुपए ही वेतन मिलता है, जो वन विभाग में वाहन चालक कंप्यूटर, ऑपरेटर, रसोईया और बेरियर का काम करने के साथ ही जंगल का काम देखते हैं.
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप :छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रामकुमार सिन्हा ने बताया कि "वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम करते हुए कर्मचारियों को 2 साल से लेकर 17 साल पूर्ण कर लिए हैं. बावजूद इसके कांग्रेस सरकार ना तो स्थाई कर रही है और ना ही नियमित कर रही है. सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में इन कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा है. आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को तेज किया जाएगा."