रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अगर आप को भूख लगी हो और आपके पास नाश्ता करने के लिए रुपये नहीं हो तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपको यहां फ्री में एक प्लेट नाश्ता मिल सकता है. बशर्ते आपको 1 किलो पॉलीथीन देना पड़ेगा. अंबिकापुर के गार्बेज कैफे की तर्ज पर रायपुर को भी प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए रायपुर नगर निगम की तरफ से अनोखे फूड बैंक की शुरुआत की गई है. जहां यूज्ड या नान यूज्ड पॉलीथीन देने से एक प्लेट टेस्टी सेव वाला पोहा और समोसा मिलता है. शुक्रवार को मेयर एजाज ढेबर ने इस अनोखे फूड बैंक की शुरुआत की.
रायपुर नगर निगम का फूड बैंक: रायपुर नगर निगम की तरफ से शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए शास्त्री बाजार में फूड बैंक की शुरुआत की गई है. इस फूड बैंक का संचालन जान्हवी महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं की तरफ से किया जा रहा है. यहां शुरुआत में पोहा और समोसा रखा गया है. आगे और भी कई तरह के व्यंजन रखने की प्लानिंग है. इस फूड बैंक के जरिए जहां महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. वहीं महिलाओं ने रायपुर को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करते हुए पॉलीथीन के बदले नाश्ता देने की नई शुरुआत की है. इस फूड बैंक में जमा होने वाले पॉलीथीन को रायपुर नगर निगम की तरफ से खरीदा जाएगा. जो नाश्ता समूह की महिलाओं की तरफ से दिया जा रहा है. उसका भुगतान भी निगम ही करेगा.
अंबिकापुर में बना देश का पहला गार्बेज कैफे
रायपुर नगर निगम के फूड बैंक में पॉलीथीन देने पर नाश्ता: जान्हवी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष रीना यादव ने बताया कि 'नगर निगम की तरफ से फूड बैंक के रूप में हमें रोजगार का अवसर मिला है. इसके माध्यम से हम एक कदम स्वच्छता की ओर भी बढ़ा रहे हैं. अगर कोई भी व्यक्ति 1 किलो पॉलीथीन लेकर आता है तो उसके बदले में हम एक प्लेट नाश्ता देंगे. प्लास्टिक मुक्त रायपुर की ओर बढ़ने के लिए ये एक अच्छी पहल है. शास्त्री बाजार में बड़ी संख्या में प्लास्टिक पड़े रहते हैं. जिन्हें नाश्ता करना होगा वो बाजार से ही प्लास्टिक और पॉलीथीन कलेक्ट कर के हमारे पास लेकर आएंगे तो हम उन्हें नाश्ता देंगे'.