छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात - heavy rain in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश ने परेशानी खड़ी कर दी है. नदियां और नाले उफान पर हैं. जिसके कारण कई जिलों में बांध के गेट खोल दिए गए हैं.

Etv Bharatflood-situation-due-to-heavy-rains-in-many-districts-of-chhattisgarh
Etv Bharaछत्तीसगढ़ कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालातt

By

Published : Aug 16, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 1:47 PM IST

छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश से कई स्थानों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के कई जिलों में आफत वाली बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शिवनाथ नदी में तीन बैराज से लगातार 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया ( Flood situation due to heavy rains in many districts of Chhattisgarh) है.

दुर्ग जिले में लोग बेहाल :शिवनाथ नदी में केचमेंट एरिया एवं तीन बैराज से लगातार 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जिले के कई गांव और सड़कों में पानी भर गया है. जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदी के जल स्तर के और भी अधिक बढ़ने की संभावना बनी हुई है. शिवनाथ नदी कई सालों बाद अपने खतरे के निशान के ऊपर बह रही (rain in chhattisgarh) है.

बाढ़ के चपेट में 40 से अधिक गांव: महमरा एनीकट में 10 फीट ऊंचाई से पानी बह रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के 40 से अधिक गांव बाढ़ के चपेट में हैं. वहीं शिवनाथ नदी का पानी शहर तक आ गया है. सड़कों में पानी भर जाने से कई मार्ग बंद हो गए हैं और कई गांव से संपर्क टूट चुका है. जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम लगातार बाढ़ से प्रभावित गांव में जाकर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का कार्य कर रही (floods in many districts of chhattisgarh ) है.

रायगढ़ और जांजगीर में भी हालत खराब :वहीं अगर बात करें रायगढ़ और जांजगीर-चांपा की तो यहां बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. रायगढ़ में बाढ़ के हालात को देखते हुए कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर पुसौर और बरमकेला विकासखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों के स्कूलों में 16, 17 और 18 अगस्त को छुट्‌टी कर दी गई है. बांधों का जल स्तर बढ़ने के कारण सोमवार को समोदा बांध से महानदी में एक लाख क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है. रायगढ़ के सरिया बरमकेला क्षेत्र में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. इसको देखते हुए इन इलाकों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है. लगातार पानी बढ़ने से महानदी के किनारे बसे गांव डूबने की कगार पर हैं. ऐसे में उन्हें खाली करा लिया गया है. लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा (heavy rain in chhattisgarh ) है.

बिलासपुर भी पानी-पानी : बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप किया जा रहा है.करोड़ों के कई प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत शहर में संचालित हैं. लेकिन विडंबना है कि स्मार्ट सिटी में स्मार्ट ड्रेनेज और वाटर लॉगिंग की समस्या के समाधान को लेकर कोई प्लान नहीं है. स्मार्ट सिटी के करोड़ों रुपए जरूरी सुविधाओं से परे केवल रंग रोगन में फूंके जा रहे (Bilaspur Corporation claim failed) हैं.जिसका नतीजा ये है कि शहर के कई वार्ड पानी में डूबे हैं.


कांकेर में नाव पलटने से युवक बहे: जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. जिसके कारण नदी-नाले उफान पर है. पखांजूर क्षेत्र के छोठेबैठिया थाना क्षेत्र के बुरगी गांव के तीन युवक बुरगी नाला को पार कर मरबेडा गए हुए थे. वापसी में नाला की तेज धार में नाव फंसने से पलट गई. नाव में सवार तीन युवकों में दो युवकों ने तैर कर खुद को बचा लिया लेकिन बुरगी निवासी 25 साल का मिथुन कवाची तेज धार में बह गया. जिसका कोई पता नहीं चल पाया है. लापता युवक की खोजबीन जारी है.

ये भी पढ़ें- जान जोखिम में डालकर स्कूल चले हम

दीवार ढहने से परिवार खत्म :कांकेर के पखांजूर में मकान ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया है. परिवार रविवार रात खाना खाने के बाद सोया लेकिन उन्हें पता नहीं था कि ये उनकी आखिरी रात साबित होगी. जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार ढह गई जिससे माता पिता और तीन बेटियों की असमय मौत हो गई. घटनास्थल पर जिला प्रशासन की टीम नहीं पहुंच पाई. क्योंकि नदी नाले उफान पर है जिसकी वजह से वहां पहुंचना मुश्किल हुआ.

Last Updated : Aug 17, 2022, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details