रायपुर:राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया. सुबह से रायपुर में हो रही तेज बारिश के बीच भाजपा प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण हुआ. भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने झंडा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, भाजपा संगठन महामंत्री पवन सहाय, भाजपा नेता गौरीशंकर अग्रवाल सभी उपस्थित रहे.
रायपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय में अरुण साव ने फहराया झंडा - कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ध्वजारोहण
रायपुर में बीजेपी वने नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने झंडा फहराया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में भूपेश बघेल ने फहराया तिरंगा
किसानों और जवानों की मेहनत से देश बढ़ रहा आगे :नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा "आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. भारत के लोगों ने इस आज़ादी को पाने के लिए बहुत कुछ खोया है. आज के दिन उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने दिन है. जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दिया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जो सपना है उसको साकार करने के लिए लगातार हम लोग प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व स्तर पर अपनी एक जगह बनाई है. देश को आगे बढ़ाने में हमारे किसान दिन रात मेहनत कर रहे हैं. देश के जवान माइनस 50 डिग्री हो या प्लस 50 डिग्री देश के बॉर्डर पर हम सब की रक्षा करने के लिए खड़े हैं. "