रायपुर: राजधानी रायपुर में सुबह से हो रही तेज़ बारिश के वजह से राजधानी का मौसम तो सुहाना हो गया है. लेकिन नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच मैच होना है. रायपुर में हो रही तेज बारिश की वजह से आज का यह मैच पोस्टपोन (semifinal match may be postponed due to heavy rain) हो सकता है. हालांकि ग्राउंड स्टाफ ने पूरे स्टेडियम के ग्राउंड को कवर कर दिया है. मैच के लिए कल का रिज़र्व डे रखा गया है. अगर आज बारिश के वजह से इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का मैच नहीं होता है, तो कल रिज़र्व डे पर मैच कराया जा सकता है. road safety world series 2022
आज इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच होगा पहला सेमीफाइनल: राजधानी रायपुर से लगे नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 6 मैचेस ऑर्गेनाइज किए गए हैं. 27 सितंबर को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दो आखिरी लीग मैच खेले गए. आज इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. 29 सितंबर को टूर्नामेंट का सेकंड सेमीफाइनल श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाना है. 1 अक्टूबर को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच खेला जाएगा.
रायपुर में सुबह से हो रही तेज बारिश, क्रिकेट फैन्स की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी
road safety world series 2022 नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच मैच होना है. लेकिन राजधानी रायपुर में सुबह से हो रही तेज बारिश के वजह से मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. तेज बारिश की वजह से आज का यह मैच पोस्टपोन हो सकता है.
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर्स शतरंज स्पर्धा का फाइनल आज
पहले भी बारिश में इंडिया लीजेंड्स के धूल चुके हैं 3 मैच: अब तक इंडिया लीजेंड्स के 3 मैचेस बारिश की वजह से टल चुके हैं. हालांकि इंडिया लीजेंड्स ने अपने बाकी दो मैच दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में दोनों को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. इंडिया लीजेंड्स टीम की अगुवाई सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के कप्तान शेन वॉटसन है.