रायपुर:लॉकडाउन के दौरान शासन और प्रशासन लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहे हैं. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. जो लोग नियमों का उल्लंघन करते पाए जा रहे हैं उन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने अलग-अलग जिलों से कुल 28 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, गर्भवती समेत दो घायल
पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने और क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की है. इसके साथ ही यात्रा या अन्य तरह की जानकारी छिपाने वालों पर भी कार्रवाई की गई.
इन जिलों में हुई कार्रवाई-
- गरियाबंद में 1
- महासमुंद में 4
- बलौदाबाजार में 2
- दुर्ग में 1
- राजनांदगांव में 1
- बालोद में 1
- मुंगेली में 9
- रायगढ़ में 1
- गौरेला पेंड्रा मरवाही में 4
- बलरामपुर में 2
- बस्तर में 2
बलरामपुर: सात साल की उम्र में हंसराज बना बाल आरक्षक
छत्तीसगढ़ का पहला हॉटस्पॉट क्षेत्र कटघोरा कोरोना मुक्त हो गया है. कटघोरा से सभी मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरबा जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे. केंद्र की जारी सूची में कोरबा को ऑरेंज जोन में रखा गया है. वहीं राजधानी रायपुर को रेड जोन में रखा गया है. प्रदेश के कुल 25 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं. सभी जगहों पर आवश्यक दिशा-निर्देशों के तहत छूट प्रदान की गई है. पूरे प्रदेश के साथ रायपुर में भी शराब दुकानें खोल दी गई है. हालांकि राजधानी में सिर्फ 11 दुकानों को ही निश्चित समय में खोलने की अनुमति दी गई है.
छत्तीसगढ़ में 21 कोरोना पॉजीटिव
प्रदेश में गुरुवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इनमें से एक रायपुर एम्स का नर्सिंग स्टाफ और दूसरा सूरजपुर से है. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एम्स ने दोनों को डिस्चार्ज कर दिया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है, इसमें से एक रायपुर, 9 दुर्ग,6 कवर्धा और 5 सूरजपुर से हैं. सभी मरीजों का रायपुर एम्स में इलाज जारी है. फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.