रायपुर:राजधानी में कोरोना संक्रमण और वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने वालों पर कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज (fir for spread confusion regarding corona infection in raipur) कराई है. पांच नामजद लोगों पर महामारी नियमों का उल्लंघन और जानबूझकर बीमारी फैलाने के मामले में धारा 149, 269 और 270 के तहत के दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी प्रदर्शनकारियों की तलाश कर रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी गौतम गावडे (Kotwali police station in charge Gautam Gawade) ने बताया कि '23 जनवरी रविवार की दोपहर लगभग 150 लोगों की भीड़ बूढ़ा तालाब धरना स्थल (boodha talab dharna sthal)पर इकट्ठी हुई. सभी के हाथों में तख्तियां थी. जिसमें लिखा गया था कि 'कोरोना संक्रमण जैसा कुछ नहीं है. टीकाकरण बंद किया जाए. टीवी और मीडिया की वजह से कोरोना फैला है. जैसी भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी.