रायपुरः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छत्तीसगढ़ आ रही हैं. वह अक्टूबर महीने की 5 तारीख को पहली बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुचेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हुए 'सेवा और समर्पण अभियान' में भी उनके शामिल होने की संभावना है.
उनके स्वागत का एक बड़ा जिम्मा भाजयुमो (BJYM) को दिया गया है. भाजयुमो के पांच साै बाइकर्स (five hundred bikers) उनके वाहन के आगे-आगे चलेंगे. विमानतल से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर तक कई स्थानों पर उनका स्वागत (Welcome) किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ 'सेवा और समर्पण अभियान' में शामिल होंगी Finance Minister निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) छत्तीसगढ़ आ रही हैं. वह अक्टूबर महीने की 5 तारीख को पहली बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुचेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन से प्रारंभ हुए 'सेवा और समर्पण अभियान' (Service and Dedication Campaign) में भी वह शामिल होंगी.
दी गई है छत्तीसगढ़ की जिम्मेवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi's birthday) को भाजपा द्वारा देश भर में 17 सितंबर से सेवा और समर्पण के तहत मनाया जा रहा है. इस क्रम में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. यह अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा. इसी बीच केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers) को अलग-अलग राज्यों में जाने का जिम्मा दिया गया है. छत्तीसगढ़ का जिम्मा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मिला है. दिल्ली के नियमित विमान से उनका 5 अक्टूबर को सुबह आगमन होगा.
बीजेपी ने हमारे दो राजाओं को तो गुमराह कर लिया, तीसरे को नहीं कर पाएगी : बृहस्पति सिंह
इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल
निर्मला सीतारमण रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से सीधे वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगी. उनका पहला कार्यक्रम भाठागांव के स्वास्थ्य शिविर में जाने का है. इसके बाद वह पहुना जाएंगी, जहां भोजन के बाद वह टाउनहाॅल में भाजयुमो द्वारा आयोजित प्रदर्शनी और रक्तदान शिविर का अवलोकन करेंगी. इसके बाद वह शहीद स्मारक भवन स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचेंगी. इसके अलावा एक संगोष्ठी भी कराने की योजना चल रही है. कुछ और कार्यक्रम भी तय हो सकते हैं.