रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ गई है. कोरोना टेस्ट कराने के पहले लोग अपने स्तर पर कोरोना गैजेट्स की मदद ले रहे हैं. (Medical gadgets to know symptoms of corona )
बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
कोरोना होने पर मरीज की मॉनिटरिंग बहुत जरूरी है. इसके लिए कुछ डिवाइस घर पर ही रखे जा सकते हैं. कोरोना के लक्षणों का पता लगाना के लिए छत्तीसगढ़ के बाजार में भी इन दिनों कई तरह के गैजेट्स उपलब्ध हैं. जिसमें बॉडी टेंपरेचर, ऑक्सीजन लेवल नापने के लिए डिजिटल थर्मामीटर (digital thermometer), इंफ्रारेड थर्मामीटर (infrared thermometer) पल्स ऑक्सीमीटर, (Pulse oximeter) डिजिटल थर्मामीटर (digital thermometer) जैसे कई गैजेट्स हैं.