छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में ऑक्टोपस बार के बाहर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल - तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश गौतम

Raipur crime news शनिवार की देर रात राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित ऑक्टोपस बार के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. फिलहाल पुलिस ने बलवा के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दबिश के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकियों की तलाश जारी है.

Fight outside Octopus bar in Raipur
रायपुर में ऑक्टोपस बार के बाहर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Oct 17, 2022, 6:10 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित ऑक्टोपस बार के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट (Fight outside Octopus bar in Raipur) हुई है. घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है. दो पक्षों में हुए मारपीट में जमकर लाठी डंडे और चाकू चले हैं. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. फिलहाल पुलिस ने बलवा के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. Raipur crime news

ग्राहक समेत वोटरों पर भी हमला: मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. जहां देर रात दो पक्षों के बीच बार के बाहर जमकर मारपीट हुई है. बदमाशों ने पहले बार के अंदर जमकर जाम छलकाए. उसके बाद बाहर निकल कर हंगामा शुरू कर दिया. बार के वेटरों के साथ ग्राहकों की भी पिटाई की गई है. सूचना मिलने पर रात में ही मौके पर तेलीबांधा पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देख बदमाश भाग गए, लेकिन दो आरोपी तेलीबांधा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस उनके अन्य साथियों की पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें:Road Accident in bilaspur: खड़े ट्रक से टकराई बस, 15 से ज्यादा यात्री घायल


कई लोगों के घायल होने की खबर:मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबर है. घटना का सीसीवीवी भी सामने आया है. जिसमें कुछ लड़के बार के वेटरों के अलावा ग्राहकों को पीटते दिखाई दे रहे हैं. तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि "तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में बलवा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details