CM ने चर्चा में हिस्सा लेने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया है. सीएम ने कहा यह किसानों का प्रदेश है. इसलिए शुरूआत से ही धान खरीदी पर हमेशा चर्चा होती है. प्रदेश में कोई भी सरकार हो धान खरीदी के विषय पर बात होती है. हमने आधे घंटे की चर्चा धान खरीदी के विषय पर स्वीकार की, जो लोग समर्थन मूल्य में यहां धान खरीदी की बात कर रहे हैं.दिल्ली में इनकी पार्टी की सरकार किसानों के आंदोलन पर बात नहीं कर रही. नेता प्रतिपक्ष कह रहे हैं कि हमने 2500 रुपये नहीं दिया, लेकिन हमने दिया है. बाद में केंद्र सरकार ने बोनस देने पर रोक लगाया है. हमें पत्रजीवी कहा गया अगर हमारे युवाओं, महिलाओं, किसानों के साथ अन्याय होगा, तो हम एक बार नहीं हजारों बार पत्र लिखेंगे.
सीएम ने कहा कि 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद 15 सीटों में कैसे सिमट गए,इन्हें यह नहीं पता चला कि इनके पैरों तले जमीन कैसे खिसक गई. यदि सिर्फ घोषणापत्र से ही सरकार बनती तो जोगी ने तो चांदी की सड़क बनाने की बात कही थी.हमने अतिरिक्त 300 खरीदी केंद्र बनाए है. बारदानों की कमी के बावजूद सभी केंद्र में सुचारु रूप से खरीदी चल रही थी.हमें जब 60 लाख मीट्रिक टन चावल उठाव की सहमति मिली थी. तब डॉ रमन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहिए.हमने कहा था कि जब उठाव पूरा कर लिया जाएगा तो हम धन्यवाद देंगे. आज जब हमें सिर्फ 24 लाख मीट्रिक टन चावल उठाव की अनुमति मिली है, तब विपक्ष के सदस्यों ने क्यों केंद्र सरकार से पूरे चावल के उठाव की मांग नहीं की. CM भूपेश ने कहा केंद्र सरकार चावल के आधिक्य की व्यवस्था नहीं कर पा रही है, केंद्र सरकार अन्नदाताओं का अपमान कर रही है. हमारी सरकार ने तो वनोपज का वेल्यु एडिशन करने का काम किया.बीते दो सालों में हमने 22 हजार युवाओं को उद्योगों के जरिए रोजगार दिया. हमने अपने उद्योगपतियों पर भरोसा किया और MOU किए. PM तो पूरी दुनिया घूम आए, लेकिन दो को छोड़कर किसी पर भरोसा नहीं हुआ. आज आप कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं. जबकि पूरे प्रदेश में अपराधी पकड़े जा रहे हैं.पिछली सरकार में अधिकारी और मंत्री तो छोड़िए CM भी एक अधिकारी से डरा करते थे,जिसे हमने सरकार आने के बाद निलंबित किया. प्रदेश में अपराधिक घटनाएं घटती हैं, लेकिन अपराधी पकड़े जाते हैं.