रायपुर :छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है. राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है. लगातार बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. रायपुर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए जिले में कार्यरत स्वच्छता दीदी और स्व सहायता समूह की महिलाएं लोगों को मास्क पहनने की सलाह दे रही हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों में ये महिलाएं मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूल रही हैं. इस बीच लगातार इन महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
एक तरफ जहां महिलाएं लोगों को मास्क के लिए जागरूक कर रहीं हैं तो दूसरी तरफ जुर्माने की वजह से लोगों की बदसलूकी का शिकार हो रही हैं. फाइन को लेकर कई जगहों पर विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने चालान काटने वाली महिलाओं से हाथापाई भी की.
रायपुर: बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर की चालानी कार्रवाई, निगम सख्त
ETV भारत ने चालान काट रही महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं ने बताया कि नगर निगम ने जुर्माना लेने के लिए कहा है, लेकिन उन्हें इस काम में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हर दिन लोगों से विवाद की स्थिति बन जाती है. दुर्व्यवहार का सामना भी करना पड़ता है.