रायपुर: छत्तीसगढ़ में भी FANI का प्रभाव देखने को मिला. प्रदेश के कई शहरों का मौसम बदल गया. तेज हवा के साथ बारिश हुई. राजधानी रायपुर में भी धूल भरी तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. केशकाल में भी हवा के साथ बरसात हुई.
छत्तीसगढ़ में FANI का असर: धूल से पटी राजधानी, यहां बदला मौसम - बारिश
छत्तीसगढ़ में FANI तूफान ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है.
डिजाइन इमेज
कहीं फटे होर्डिंग तो कहीं उखड़े पेड़
राजधानी में तेज हवा के कारण होर्डिंग फट गए और शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. वहीं सरस्वती नगर बस डिपो के पास होर्डिंग के नीचे खड़े युवक पर होर्डिंग गिर गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. कुछ जगहों पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरने की भी खबर है. FANI के कारण लोगों के जनजीवन पर असर पड़ा है.
कहां-कहां बदला मौसम-
- मुंगेली में मौसम बदल गया है. तेज-आंधी तूफान की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप है और 2 सौ गांव में ब्लैक आउट की स्थिति है.
- तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में भी FANI ने दस्तक दे दी है. तेज आंधी तूफान के बाद यहां पर झमाझम बारिश हुई.
- जांजगीर-चांपा में भी मौसम बदल गया. यहां भी हवा के साथ हल्की बूंदा-बांदी हुई.
- रायगढ़ में भी फानी तूफान का असर, तेज हवाओं के साथ हुई बूंदा-बांदी.
- महासमुंद में भी तेज आंधी के साथ गरज-चमक. फानी का असर.
Last Updated : May 3, 2019, 7:47 PM IST