रायपुरः बचपन का प्यार गाने से फेमस हुए सहदेव दिरदो अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. सुकमा में हुए सड़क हादसे के बाद सहदेव रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं. आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. सहदेव को जब बालाजी हॉस्पिटल लाया गया था तो वह काफी गंभीर हालत में थे. वह बेहोश थे. सहदेव की आंख के पीछे और सिर के अंदरुनी हिस्सों में ब्लड क्लॉट हो गया था. कुछ हड्डियां फ्रैक्चर थीं. बालाजी हॉस्पिटल में सहदेव का ऑपरेशन किया गया. अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. आने वाले दिनों में वह बादशाह के साथ नए गाने में भी नजर आएंगे. ईटीवी भारत ने सहदेव और उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम से खास बातचीत की.
Villagers on Target of Naxalites: बस्तर में नक्सलियों के निशाने पर क्यों हैं ग्रामीण?
सहदेव ने कहा-अब पूरी तरह से ठीक
सहदेव दिरदो ने बताया कि अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. सहदेव ने बताया कि, ''मैं जब अपने भाई के साथ स्कूल जा रहा था तब एक्सीडेंट हुआ था. तुरंत बेहोश हो गया था. पहले जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. बालाजी हॉस्पिटल में करीब एक हफ्ते रहने के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ हूं.''
बचपन का प्यार फेम सहदेव स्वस्थ बादशाह के साथ जल्द नए प्रोजेक्ट में काम
सहदेव ने बताया कि, ''अभी आने वाले दिनों में बादशाह के साथ कुछ प्रोजेक्ट पर काम करना है. मार्च में शूटिंग शुरू हो जाएगी. शूटिंग उत्तराखंड और गोवा में की जाएगी. आज मुझे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और मैं वापस घर जा सकता हूं. मैं काफी खुश हूं और बालाजी हॉस्पिटल में मेरा काफी अच्छे से इलाज हुआ है, जिसके लिए मैं डॉक्टरों को धन्यवाद देता हूं.''
बालाजी हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने बताया कि, ''जब सहदेव यहां पर आए तो वह बेहोश थे. उनकी कंडीशन थोड़ी क्रिटिकल थी. चोट काफी गहरी लगी हुई थी. शुरू के 2 दिन वह बेहोश ही थे. 2 दिन बाद होश में आए. सहदेव की उम्र काफी कम है इसलिए बहुत घबराए हुए थे. उनका ऑपरेशन किया गया और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.''
कवासी लखमा का बयानः हम किसी को डराते और धमकाते नहीं, प्रमाण दिया तो ले लूंगा राजनीति से संन्यास
बिना किसी परेशानी गा सकते हैं गीत
न्यूरोसर्जन डॉ. मनीष चौरसिया ने बताया कि, ''सहदेव अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और आगे वह गाना गा सकते हैं. दिमाग की सूजन भी कम हो गई है. अभी सिर पर चोट लगी हुई है. इस चोट के निशान सहदेव के चेहरे पर देखे जा सकते हैं. निशान मिटने में अभी थोड़ा टाइम लगेगा.''
बर्न एंड प्लास्टिक सर्जन डॉ. भारती मरावी ने बताया कि, '' सहदेव के चेहरे पर अभी काफी निशान हैं. उसे ठीक होने में कम से कम 15 दिन लगेगा. घाव काफी गहरा था. सहदेव को रेत, गिट्टी, पत्थर गड़ गए थे. उसको अच्छे से साफ किया गया और दवाइयां दी गईं. अभी निशान जाने में 15 दिन लगेंगे.''