रायपुर:छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून तय समय से पहले ही प्रवेश कर चुका है. इसके साथ ही प्रदेश में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है. कई जिलों में जहां लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं राज्य के सभी बांधों में पानी भरने लगा है. इस साल की बारिश में मध्यम और बड़े बांध लबालब हो गए हैं. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे पिछले कुछ सालों का रिकार्ड टूट जाएगा. बांगो, दर्री, हसदेव और बैराज बांधों में पानी को देखते हुए गेट जून में ही खोल दिए गए. इससे किसानों को खेली के लिए भरपूर पानी मिल रहा है. सिंचाई विभाग ने सभी डैम की स्थिति को देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया है.
SPECIAL : फुल होने के कगार पर बांगो बांध, हसदेव डैम के खोलने पड़े गेट
छत्तीसगढ़ में पिछले 25 दिन से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से छोटे-बड़े बांध उफान पर हैं. पिछले कुछ दिन में छोटे बांध 100 फीसदी तक भर चुके हैं. कुछ दिनों में जलस्तर बढ़ने पर बांध का पानी छोड़ा जाएगा. प्रदेश के 4 मध्यम बांध भी लबालब हैं. उनमें 90 से 95 प्रतिशत तक पानी भर चुका है.
बांधों का बढ़ा जलस्तर
- 10 जून को दुर्ग के खपरी डैम में महज 55 फीसदी पानी था, लेकिन आज की स्थिति में यहां 100 फीसदी पानी भर चुका है.
- रायगढ़ के खमारपाकुट में 69 फीसदी था, जो अब भर चुका है.
- मुंगेली के मनियारी में 86 फीसदी पानी था. यहां पानी भरने के बाद गेट खोला गया और पानी छोड़ा भी गया है.
- सोंढुर जलाशय करीब 75 भर गया है.
- दुधवा जलाशय 70 फीसदी तक भर गया है.
- प्रदेश के सबसे बड़े जलाशय पंडित रविशंकर शुक्ल जलाशय में अभी 55 फीसदी तक ही पानी आया है.