छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मोतीलाल वोरा के निधन की फैली झूठी खबर, खुद ट्वीट कर कहा जल्द लौटेंगे सबके बीच - Motilal Vora Corona Positive

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन की झूठी खबर फैल गई थी. इसके बाद मोतीलाल वोरा ने ट्वीट कर कहा कि Covid संक्रमित होने पर वे रायपुर AIIMS में भर्ती हुए थे. वे जल्द ही स्वस्थ होकर सबके बीच लौटेंगे.

false-news-of-motilal-vora-death
मोतीलाल वोरा

By

Published : Oct 9, 2020, 11:45 AM IST

रायपुर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन की झूठी खबर अचानक फैल गई. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वोरा के निधन का पोस्ट शेयर कर दिया. तुलसी के पोस्ट के बाद से ही कई न्यूज चैनलों ने वोरा के निधन की खबर चला भी दी. हालांकि बाद में तुलसी ने माफी मांगते हुए इसे फेक न्यूज बताया.

पढ़ें- पीएल पुनिया आज पहुंचेंगे रायपुर, मरवाही उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर हो सकता है फैसला

मोतीलाल वोरा के निधन की खबर फैलते ही उनके परिवार ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि उनके निधन की खबर महज अफवाह है और उनका इलाज डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है. बाद में केटीएस तुलसी ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए एक पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह फेक न्यूज का शिकार हो गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

मोतीलाल वोरा ने ट्वीट कर दी जानकारी

मोतीलाल वोरा ने शुक्रवार को खुद ट्वीट कर जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि पिछले दिनों वह कोरोना संक्रमित हुए थे और इलाज के लिए उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था. वे अब स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और स्वस्थ होकर जल्द ही सभी के बीच लौटेंगे. उन्होंने लिखा कि देश-प्रदेशवासियों की दुआओं के लिए दिल की गहराई से शुक्रिया और आभार. इसके पहले वोरा के बेटे अरुण वोरा ने भी ट्वीट कर मोतीलाल वोरा के कुशल होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि वे जल्द ही ठीक होकर सार्वजनिक जीवन में लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details