रायपुर : छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी के बाद अब पिकअप की सर्विस की सुविधा शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन बुकिंग के बाद होम डिलीवरी में कई दिक्कतें सामने आ रही थी. अब आबकारी विभाग ने OTP के जरिए शराब दुकान से शराब की बिक्री किए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है. अभी भी लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी.
छत्तीसगढ़ में शराब खरीदने के लिए अभी भी वही प्रक्रिया रहेगी. पहले लोगों को ऑनलाइन शराब की बुकिंग करना होगा. पेमेंट भी ऑनलाइन किया जाएगा. इसके बाद OTP दी जाएगी, जिसे दुकान में दिखाकर शराब खरीदा जा सकता है. लगातार होम डिलीवरी में आ रही शिकायतों को देखते हुए आबाकारी विभाग ने नई सुविधा शुरू की है. ऑनलाइन बुकिंग के लिए पोर्टल में भी लगातार समस्याओं का मदिरा प्रेमियों को सामना करना पड़ रहा है. हजारों की संख्या में ऐसे लोग थे जिनकी बुकिंग हो गई थे रुपये खाते से कट चुके थे, लेकिन उन्हें शराब की डिलीवरी नहीं मिली थी. इन सब समस्याओं को देखते हुए मंगलवार को आबकारी विभाग ने नया आदेश जारी किया है.