छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

'मेरे खिलाफ हो रही है साजिश, अभी ऑडियो आया है जल्द वीडियो भी वायरल हो सकता है' - बृहस्पति सिंह का बयान

रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह से ऑडियो वायरल होने को लेकर ETV भारत ने खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने वायरल ऑडियो के बारे में ये बात कही.

Exclusive conversation with Ramanujganj MLA Brihaspati Singh about audio going viral in raipur
रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह से खास बातचीत

By

Published : Aug 19, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 6:38 AM IST

रायपुर: लगातार सुर्खियों में बने रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह का नाम एक नए विवाद से जुड़ा है. दरअसल गुरुवार को एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसके संबंध में कहा जा रहा है कि इसमें जो शख्स डिप्टी कलेक्टर को धमका रहा है वो विधायक बृहस्पति सिंह है. इस संबंध में ETV भारत ने बृहस्पति सिंह से बात की तो उन्होंने इसे बड़ी सियासी साजिश करार दिया है.

रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह से खास बातचीत

सवाल- डिप्टी कलेक्टर को फोन पर धमकाते हुए जो ऑडियो वॉयरल हुआ है उस पर आप क्या कहेंगे.

बृहस्पति सिंह- ये मेरे खिलाफ एक साजिश है, उस क्लिप में जो आवाज है वो मेरी नहीं है. सभी जानते हैं कि मेरे विरोधी राष्ट्रीय स्तर के पहुंच रखने वाले हैं उन्हीं के द्वारा इस तरह की साजिश मुझे बदनाम करने के लिए लगातार हो रही है. इस ऑडियो से मेरा कोई लेनादेना नहीं है. जहां तक रही बात किसी काम से अधिकारी या कर्मचारी से असंतोष की तो हमारी सरकार है. हम सीधे कलेक्टर से बात कर सकते हैं.

फिर विवादों में बृहस्पति सिंह : डिप्टी कलेक्टर से गालीगलौज और जूते से मारने की धमकी !

सवाल- आपके खिलाफ कौन साजिश कर रहा है ?

बृहस्पति सिंह- देखिए किसी का नाम लेना ठीक नहीं है. लेकिन क्षेत्र की जनता जानती है, इस तरह के कई भ्रामक बातें मेरे बारे में फैलाई जाती रही है. लेकिन ऐसा करने वालों को जनता ही जवाब देती है. अभी फर्जी ऑडियो फैलाया गया है हो सकता है, कुछ दिन में फर्जी वीडियो भी वायरल कर दिया जाए जिसमें चेहरा किसी का शरीर किसी और का मिक्स कर बनाया जाता है.

सवाल- मंत्री टीएस सिंहदेव से विवाद के बाद क्या आपकी व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात हुई है. क्या आपने उनसे अब तक मिल कर खेद जताया है ?

बृहस्पति सिंह- वे महराजा हैं. उनका हम कई पीढ़ियों से सम्मान करते रहे हैं. आगे भी सम्मान बरकारार रहेगा फिलहाल उनसे व्यक्तिगत मुलाकात नहीं हुई है, जैसे ही वे बाहर से आएंगे उनसे मिलूंगा.

Last Updated : Aug 20, 2021, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details