उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद का असर देखने को मिला. रायपुर, कोरबा, बिलासपुर की ज्यादातर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने सड़क पर निकल गए. जहां-जहां दुकानें खुली दिखी वहां बंद कराया गया. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है.
Chhattisharh Bandh: कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ बंदपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल 90 विधानसभाओं के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रविवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा में भेंट मुलाकात करेंगे. इस अभियान के जरिए सीएम गांव वालों की समस्याएं सुनेंगे. विकासकार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सीएम बघेल 11 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे बैकुंठपुर विधानसभा के खडगवां ब्लॉक के ग्राम पोंडी पहुंचेंगे. वहां भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Bhupesh Baghel Koriya visit: भूपेश बघेल बैकुंठपुर के पोंडी और पटना में करेंगे भेंट मुलाकातपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ के दौरे पर सोमवार को रायपुर (Union Minister Giriraj Singh visit to Chhattisgarh) पहुंचेंगे. गिरिराज सिंह का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा है. तय कार्यक्रम के मुताबिक गिरिराज सिंह चार जुलाई को दोपहर 1.45 पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर (Giriraj Singh Korba visit) उतरेंगे. उसके बाद वह रायपुर से कोरबा के लिए रवाना हो जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कोरबा में संभालेंगे मोर्चा !पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कुम्हारी पुलिस ने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट अपलोड करने पर युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया (Arrested for threatening to kill Nupur Sharma supporter) है. आरोपी में एक युवती भी शामिल है. कुम्हारी के कैलाश नगर में रहने वाले एक युवक को अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी. युवक को ये धमकी नुपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने के बाद मिली .