छत्तीसगढ़ में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल सहित कई सामाजिक संगठनों ने राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल के हत्या के विरोध में 2 जुलाई को बंद का ऐलान किया है. उदयपुर की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश (protest against murder of tailor in Udaipur Rajasthan) है. इस बंद को बीजेपी ने अपना समर्थन दिया है.सीजी चैंबर ऑफ कॉमर्स भी इस बंद को सपोर्ट कर रही है.
उदयपुर कांड के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद, सीजी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया बंद को समर्थनपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाकर की. साहू छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय किसान नेता भी है. बीजेपी शासनकाल में साहू प्रदेश के कृषि मंत्री भी रहे. ईटीवी भारत ने कृषि सहित विभिन्न विषयों को लेकर चंद्रशेखर साहू से खास बातचीत की.
Etv Bharat Face to Face : खाद की कमी के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार : चंद्रशेखर साहूपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा राजधानी रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि '' आज मैं आपके बीच में हूं. छत्तीसगढ़ से मेरा विशेष संबंध है. वह संबंध यह है कि 60 साल पहले मैं यहां भिलाई आया था. यहां मेरी शादी हुई थी. इसलिए मैं बराबर विशेष लगाव छत्तीसगढ़ से महसूस करता हूं. यहां बहुत आनंद आता है.'' यशवंत सिन्हा ने यह भी कहा कि ''देश को खामोश राष्ट्रपति नहीं, बल्कि ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है, जो अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करे. प्रधानमंत्री को सलाह दें. जो कठपुतली हैं, वे निश्चित रूप से ऐसा नहीं (Presidential candidate Yashwant Sinha statement in Raipur) करेंगे.''
देश को खामोश राष्ट्रपति की जरुरत नहीं : यशवंत सिन्हापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव - कलमना रेल खंड के बीच में ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा. इस कार्य के लिए रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ यात्री ट्रेनों के साथ ही यहा से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कार्य को 3 जुलाई से 6 जुलाई तक किया जाएगा जिसकी वजह से कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त और रवाना किया जाएगा। इस काम मे 18 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है और दो ट्रेन बीच में ही समाप्त कर दिए जाएंगे.