छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर कार्यशाला का आयोजन बुधवार को राजधानी रायपुर के माहेश्वरी भवन कमल विहार में शुरू हुआ. संकल्प शिविर में प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा. जिसे सभी ने दोनों हाथ उठाकर समर्थन दिया.
राहुल गांधी को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव नव संकल्प चिंतन कार्यशाला में पारितपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में राजनीति एक बार फिर से गरमाने लगी है. साढ़े 3 सालों से सोई हुई बीजेपी की नींद खुली है. छत्तीसगढ़ में अब बीजेपी के बड़े नेता प्रदर्शन और धरना जैसे कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने दुर्ग नगर निगम का घेराव किया. इस दरमियान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई.
दुर्ग में सरोज पाण्डेय का हल्लाबोल, दुर्ग निगम का किया घेरावपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ एक बार फिर अव्वल रहा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी नये आंकड़ों के अनुसार मई माह में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 0.7 प्रतिशत रही, जबकि इसी अवधि में देश में बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत थी.
बेरोजगारी दर में कमी के मामले में छत्तीसगढ़ अव्वल ,जानिए कितनी रही बेरोजगारी दर ?पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को केंद्र में आठ साल पूरे हो गए है. बीजेपी इस अवसर पर 1 जून से 14 जून तक छत्तीसगढ़ में कई कार्यक्रम चला रही है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने रमन सिंह से खास बातचीत की है. रमन सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्थियां गिनाई. इस मौके पर रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस का सूरज अस्त हो गया है.
केंद्र में कांग्रेस का सूरज अस्त हो रहा है: रमन सिंहपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें