छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Etv Bharat Morning Big News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस का आंदोलन, कांग्रेस चिंतन शिविर से लौटे भूपेश, National Dengue Day 2022, पढ़े ETV भारत टॉप न्यूज - रायपुर तिल्दा मर्डर कांड

chhattisgarh big news today: आज की छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें और कल की बड़ी खबरें आपको सिर्फ एक क्लिक पर मिलेंगी. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां. (chhattisgarh big news today )

etv bharat latest chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबर

By

Published : May 16, 2022, 6:58 AM IST

छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम: बीजेपी का जेल भरो आंदोलन, NSUI फूंकेगी रमन का पुतला

सोमवार को छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम चरम पर रहेगा. आंदोलन के लिए अनुमति का कानून बघेल सरकार ने जारी किया है. इस कानून का बीजेपी विरोध कर रही है. बीजेपी ने इसे मिनी आपातकाल बताया है. 16 मई को बीजेपी पूरे राज्य में जेल भरो आंदोलन करेगी. राजनांदगांव में रमन सिंह की सभा के दौरान भारत माता की तस्वीर नीचे रखने के मामले में एनएसयूआई रमन सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उदयपुर कांग्रेस नव संकल्प चिंतन शिविर में मिले बघेल और सिंहदेव, जय और वीरू में क्या बात हुई ?

उदयपुर में कांग्रेस का नव संकल्प चिंतन शिविर (Udaipur Congress Nav Sankalp Chintan Shivir) तो खत्म हो गया लेकिन छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जय और वीरू की बहस छिड़ गई है. उदयपुर मेंं सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच बातचीत की तस्वीर ने इस बहस को हवा दी है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीएम भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे का दूसरा चरण, 18 मई से बस्तर का दौरा करेंगे बघेल

सीएम भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे का दूसरा चरण 18 मई से शुरू हो रहा है. सीएम भूपेश इस चरण में बस्तर का दौरा करेंगे. सुकमा के कोंटा से सीएम का दौरा शुरू होगा. उसके बाद सीएम बीजापुर जाएंगे.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कवर्धा में टोनही के शक में महिला की हत्या, पड़ोसी निकला कातिल

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 4 दिन पहले हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस ने उसके ही पड़ोसी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पत्नी बीमार रहती थी. इसलिए उसे टोनही का शक विधवा महिला (kawardha Crime News) पर हुआ. उसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या की और उसके शव को जला दिया.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर तिल्दा मर्डर कांड: पत्नी रुचि जैन ने खत्म किया पूरा परिवार, पति और बच्चों का किया मर्डर !

रायपुर के तिल्दा में कारोबारी पंकज जैन के परिवार की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस का दावा है कि इस मर्डर कांड को पंकज जैन की पत्नी रुचि जैन ने अंजाम दिया. पहले उसने हथौड़े से पति के सिर पर वार कर उसकी जान ली. फिर बच्चों का गला घोंटा उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटक गई.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बलौदाबाजार में आग का कहर: आग बुझाते समय एलपीजी सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, पांच पुलिसकर्मी घायल

बलौदाबाजार के कसडोल में आग के बाद दुकान में ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट से आग और भड़क गई. इस हादसे में पांच लोगों को चोट आई है. एक आरक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

National Dengue Day 2022: राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जानिए कैसे करें डेंगू से बचाव ?

डेंगू एक खतरनाक बुखार है. यह एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है. शुरुआत में लोग इस बुखार को हल्के में लेते हैं या इलाज में देरी कर देते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है. इसलिए लोगों को डेंगू बीमारी के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिलासपुर में वरमाला के बाद पोस्टर लेकर खड़े हो गए दूल्हा -दुल्हन, हसदेव को बचाने का संदेश

हसदेव अरण्य को बचाने को लेकर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है. बिलासपुर में एक दूल्हा और दुल्हन ने हसदेव अरण्य को बचाने के लिए अनूठा संदेश दिया है. इन्होंने वरमाला के बाद हाथ में पोस्टर लेकर हसदेव अरण्य को बचाने की गुहार लगाई है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हसदेव अरण्य बचाओ: विकास और जीवन के बीच संघर्ष, जंगल बचाने अंतिम लड़ाई चरम पर

सरगुजा में हसदेव अरण्य बचाने कई गांवों के ग्रामीण कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ये लड़ाई लगातार जारी रहेगी और आखिर में जीत उन्हीं की होगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details