छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सचिन तेंदुलकर की दीवानगी ऐसी कि पाकिस्तान और बांग्लादेश साइकिल से जाकर देखा मैच - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच

सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार चौधरी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच देखने रायपुर पहुंचे हुए हैं. Etv भारत ने उनसे खास बातचीत की और सचिन तेंदुलकर के साथ उनके गहरे लगाव का राज जाना.ETV Bharat exclusive conversation with Sudhir Kumar

ETV Bharat with Sudhir Kumar Choudhary
सचिन के फैन सुधीर कुमार चौधरी से बातचीत

By

Published : Sep 29, 2022, 9:04 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 9:19 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के लगे नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाना है. इंडिया लीजेंड्स टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार चौधरी भी सचिन को चेयर करने के लिए रायपुर आए हुए हैं. ETV भारत ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा. ETV Bharat with Sudhir Kumar Choudhary

सचिन के फैन सुधीर कुमार चौधरी से बातचीत

सवाल :- कैसे बने आप सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन?

जवाब :- उनका सबसे बड़ा फैन बनने का सफर 2001 से शुरू हुआ. 19 जनवरी 2001 को मैंने पहला मैच भारत का देखा. इसी सीरीज का चौथा वनडे मैच मैंने 28 जनवरी को ग्रीनपार्क कानपुर में देखा. उसी साल विजयवाड़ा में इंडिया और न्यूजीलैंड का तीसरा मैच देखा. स्टूडेंट लाइफ में मैंने तीन मैच देखा. हम भी क्रिकेट खेलते थे. कॉलेज के समय साल 2002 दो बार मैंने सचिन तेंदुलकर से मिलने के लिए बिहार मुजफ्फरपुर से जमशेदपुर साइकिल से गया. लेकिन इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर के चोटिल होने की वजह से हम उनसे नहीं मिल पाए. मेरा सपना अधूरा रह गया. लेकिन तभी मैंने तय किया कि जब भी मुंबई में मैच होगा सचिन तेंदुलकर के हम घर जाएंगे उनका ऑटोग्राफ लेंगे और मैच भी देखेंगे.

सवाल :- पहली बार आप सचिन तेंदुलकर से कब मिले?

जवाब :- सचिन सर के प्रेम की वजह से मुंबई से मेरा सिलसिला शुरू हुआ और उसके बाद मुझे जहां जहां भारतीय टीम और सचिन तेंदुलकर खेलने जाते हैं. वहां के पास मिलने लगे और हम सचिन सर के साथ वहां उनको चेयर करने जाते रहे. सचिन तेंदुलकर ने 9 साल पहले इंडिया टीम से रिटायरमेंट ले लिया बावजूद इसके अभी भी इंडिया टीम को मैं पूरा सपोर्ट करता हूं और सिर्फ इंडिया ही नहीं बाहर जहां भी मैच होते हैं मैं वहां जाता हूं इंडिया टीम को सपोर्ट करने. सचिन तेंदुलकर ने रोड सेफ्टी टूर्नामेंट से अपनी दूसरी इनिंग शुरू की है और एक बार फिर मुझे सचिन तेंदुलकर को स्टेडियम में जाकर सपोर्ट करने का मौका मिला है.

India Legends vs Australia Legends आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सेमीफाइनल, बारिश की वजह से रद्द हुआ था मैच

सवाल :- सचिन तेंदुलकर की दीवानगी कब हुई शुरू?

जवाब :-कॉलेज टाइम पर हम भी क्रिकेट खेलते थे क्रिकेट को लेकर दीवानगी उस समय काफी ज्यादा थी. लेकिन बिहार में क्रिकेट को लेकर उस समय उतना स्कोप नहीं था. बाहर क्रिकेट खेलने जाने के बावजूद कभी बिहार क्रिकेट टीम में अंडर 11 में हम नहीं आ पाए. इसी दौरान एक पत्रकार ने मुझ में जिज्ञासा जगाई और सचिन तेंदुलकर से मिलने को कहा इसके बाद मुंबई में मेरी मुलाकात सचिन तेंदुलकर से हुई और तभी से मेरी दीवानगी उन्हें लेकर है.

सवाल :- आपने भारत टीम के साथ कहां कहां जाकर मैच देखा ??

जवाब :- मैंने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के लाहौर में भी मैच देखा. इसके साथ ही 3 बार बांग्लादेश भी साइकिल से जाकर भारत का मैच देखा है. उन्हें सपोर्ट किया. इंडिया ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड वेस्टइंडीज लगभग जहां-जहां भारत क्रिकेट खेलने जाता है सभी जगह मैंने जाकर इंडिया टीम को चेयर किया है.

Last Updated : Sep 29, 2022, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details