रायपुर:रविवार को रामनवमी के मौके पर कालीचरण महाराज VIP रोड स्थित राम मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. छत्तीसगढ़ में रामभक्तों की भीड़ देखकर कालीचरण काफी खुश हुए. राममंदिर में ETV भारत ने कालीचरण महाराज से खास बातचीत की. (ETV Bharat conversation with Kalicharan Maharaj )
सवाल: राम नवमी के दिन आपका रायपुर आगमन हुआ है क्या कहना चाहेंगे ? (Kalicharan Maharaj at Ram Mandir in Raipur )
जवाब:बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत अच्छा लग रहा है. भगवान श्रीराम चंद्रजी का इतना बड़ा दरबार देखकर मैं परम प्रसन्न हूं. बहुत अच्छा लग रहा है. अद्भुत दिव्य वातावरण है. छत्तीसगढ़ के लोग इतने धर्म प्रेमी है. धन्य हो गया मैं छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आकर'.
सवाल:3 महीने तक आप जेल में रहे कितनी परेशानी हुई ?
जवाब:हमें तो अंदर भी भजन करना है. बाहर भी भजन करना है. काली मां जिस जगह रखे हम वहां खुश हैं.
कालीचरण महाराज ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर कहा- भक्त हैं भक्त ही रहेंगे
सवाल: राष्ट्रपिता को लेकर आपका बयान आया था. क्या वर्तमान में उस पर अडिग रहेंगे ?
जवाब:देश में ढेर सारी चीजें चल रही है.उसका हम क्या कर सकते हैं. हम अपने कर्तव्यों की जिम्मेदारी लेते हैं दूसरों का हम क्या कर सकते हैं.