आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
Precaution Dose of Covid: आज से देश में लगेगी Booster Dose
को-विन एप पर बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुक्रवार (8 जनवरी) से शुरू हुआ था. सभी एचसीडब्ल्यू, एफएलडब्ल्यू और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक इस डोज के लिए टीकाकरण तक पहुंच सकेंगे. बूस्टर डोज की खुराक केवल 9 महीने के बाद ली जा सकती है, यानी दूसरी खुराक लेने की तारीख से 39 सप्ताह बाद.click here
पांच राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग मांडविया आज करेंगे कोरोना समीक्षा बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोविड मामलों में तीव्र वृद्धि के बीच स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को पांच राज्यों एवं एक केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र एवं केंद्रशासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली एवं दमन और दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल माध्यम से संवाद करेंगे.click here
PM Security Breach: प्रधानमंत्री की 'सुरक्षा में चूक' मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
प्रधानमंत्री की 'सुरक्षा में चूक' मामले (PM's 'security lapse' case) में शीर्ष अदालत आज सुनवाई करेगा. लॉयर्स वॉयस नामक एक संगठन (organization called Lawyers Voice) की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ द्वारा किए जाने की संभावना है. click here
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के हसनपुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त होने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया. प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी. कुलगाम मुठभेड़ पर कश्मीर जोन पुलिस ने सोमवार को ट्वीट किया, 'कुलगाम एनकाउंटर अपडेट, 02 अज्ञात आतंकवादी मारे गए.' click here
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें (chhattisgarh big news)
booster dose of corona: बीमार बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कस को लगेगा बूस्टर डोज, जानिए कैसे होगा वैक्सीनेशन ?
पूरे देश में सोमवार से कोरोना के बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. छत्तीसगढ़ में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 60+ कोमोरबिडिटी वाले लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाएंगे. प्रदेश में इनकी संख्या 11 लाख 76 हजार है. प्रदेश के जिन केंद्रों में पहले से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की जा रही है, उन्हीं केंद्रों में बूस्टर डोज लगाए जाएंगे. Click here
corona patients increased in Chhattisgarh : रविवार को मिले 2500 से ज्यादा कोरोना केस, 2 लोगों की मौत
प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में रविवार को 31 हजार 71 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 2,502 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं प्रदेश में आज 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. पहली मौत जांजगीर चांपा और दूसरी मौत बस्तर में हुई है. Click here
बस्तर में लोन वर्राटू अभियान से लाल आतंक को लगा झटका, नक्सली वारदात में भी आई कमी
बस्तर संभाग में साल 2021 में हुए अपराध, कानून व्यवस्था की स्थिति, नक्सल विरोधी अभियान सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आज बस्तर आईजी सुन्दराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और सालभर का आंकड़ा भी जारी किया. आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 के मुकाबले 2021 में नक्सलियों का आतंक बस्तर में कम हुआ है. 2021 में कई नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण भी (Naxalite battered by Lone Varratu campaign in Bastar) किया है. कुल 550 नक्सलियों ने बीते साल में सरेंडर किया है. Click here